28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

बच्चों को नहीं मिल रही छात्र वृतित, न हि दोपहर का भोजन

जमुनहा-श्रावस्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार-प्राथमिक विधालय नेवादा अलीनगर जो ग्राम सभा बालू पुरवा में सिथत है
पिछले 3 वर्षो से यहां के छात्र-छात्राओं को छात्रवृतित नही मिल रही है बच्चों के फार्म और फोटो
तो जमा करा लिए जाते हैं परन्तु जब छात्रवृतित देना होता है तो किसी शिक्षक के अनुपसिथति का
कारण बता दिया जाता है , कभी शिक्षक के आ जाने पर जब बच्चे शिक्षकों से कहते हैं तो प्रधान
शिक्षक की गैरहाजरी का बहाना बता दिया जाता है , नियमानुसार प्रधान की मौजूदगी में छात्रवृतित
बांटने का प्राविधान है पूरे वर्ष गुजर जाते हैं लेकिन प्रधान स्कूल नहीं आते और न हि छात्रवृतित
दी जाती है लगातार कर्इ महीनों से बच्चों को एम0डी0एम का भोजन नही मिल रहा है
शिछकों से जानकारी करने पर पता चला है कि प्रधान द्वारा भोजन सामाग्री नही दी जा रही है
और इसका पैसा प्रधान के जेब में जाता है भोजनालय में चूल्हे, भगोने कि जगह छुटटा जानवर
बैठते हैं क्यों कि भोजनालय खुला पड़ा रहता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें