मुंबई| फिल्म ‘रॉक आन-2’ के टीजर के बाद फिल्म का पहला गाना ‘जागो रे’ इंटरनेट पर रिलीज किया गया। इस गाने को मैजिक बैंड ने गाया है।
रॉक ऑन-2’ का यह गाना ‘जागो रे’ की शूटिंग गेट वे ऑफ इंडिया पर की गई है। फरहान अख्तर के मैजिक बैंड ने कई हजार लोगों के सामने इस गाने पर लाइव परफॉर्म भी किया।