28 C
Lucknow
Thursday, June 1, 2023

सार्वजनिक जगहों पर खड़ी गाड़ियों की डिग्गियों का ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 11 मोबाइल फोन बरामद

लखनऊ। विकास नगर पुलिस द्वारा घरों से बाहर बाजारों में व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी गाड़ियों में लगी डिग्गियों का ताला तोड़कर उनमें मौजूद मोबाइल फ़ोन चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से भारी मात्रा में 11 मोबाइल फोन बरामद हुए है।

बीते दिनों विकास नगर थाने पर मोबाइल फोन चोरी से संबंधित ऑनलाइन एफआईआर की विवेचना करते हुए विकास नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर विकास प्रजापति पुत्र श्रीनाथ प्रजापति निवासी तेजी बाजार चौखड़ा सरायरखु थाना बक्सा जौनपुर को टेढ़ी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। जिसके पास से मोबाइल समेत एक गाड़ी भी बरामद की गई।

इंस्पेक्टर विकासनगर अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बाहर से परीक्षा देने आए विद्यार्थियों व सार्वजनिक जगहों पर खड़ी गाड़ियों की डिग्गियों का ताला तोड़कर उसमें पड़े मोबाइलों की चोरी किया करता था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave a Reply