नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आप अपना पैन कार्ड महज 3 तीन में बना सकते हैं। इतना ही नहीं व्यापारियों को पैन नंबर एक दिन में ही मिल सकता है। दरअसल, इसके लिए आधार नंबर को पैन वाली व्यवस्था को जोड़ दिया गया है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो पैन बनवाने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है।
वर्तमान दौर में पैन (पर्मानेंट अकाउंट नंबर) आपके लिए एक जरूरी दस्तावेज है। यह पहचान पत्र का काम तो करता ही है, साथ ही आयकर रिटर्न भरने या बैंक खाते खुलवाने तक के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी होता जा रहा है।
अब NSDL (https://goo.gl/uyMDmu)और UTIISL (https://goo.gl/kgNF4I) की वेबसाइट पर पैन नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे आधार नंबर के जरिए वेरिफाई किया जाता है। आप इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं और फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जाने के बाद आपको आधार कार्ड और फोटो को अपलोड करना होगा। आप इसी वेबसाइट पर 107 रूपये का आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं।