काबुल। अफगानिस्तान में काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को एक के बाद हुए दो बम धमाकों में 13 लोगों से अधिक की मौत हो गई। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 52 से अधिक लोग घायल हो गए है।
Video: Aftermath of attack close to Kabul airport. US Pentagon confirms at least two blasts. Taliban spokesperson Zabiullah Mujahid told TOLOnews at least 52 people are wounded. #Afghanistan pic.twitter.com/pBztAtS7oB
— TOLOnews (@TOLOnews) August 26, 2021
लेकिन अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि यहां इस्लामिक स्टेट के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। आतंकी हमलों को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने भी आशंका जताते हुए लोगों को सचेत किया था। सच वहीं साबित हुआ है।
At least 52 people were wounded in the blast near the Baron Hotel close to the Abbey Gate in Kabul airport, said Zabihullah Mujahid, a spokesman for the Taliban, adding that two explosions occurred in the area and the other blast also has casualties but the number is unknown.
— TOLOnews (@TOLOnews) August 26, 2021
अल-जजीरा ने अब तक इन धमाकों में 13 लोगों की मौत की की सूचना दी है। वहीं तालिबान ने हमले में बच्चे सहित कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की बात कहते हुए इसे संभावित आत्मघाती हमला बताया है।
Video: Casualties from bombing attacks at the Kabul airport have been transferred to Emergency Hospital. Reuters quoted a Taliban official saying at least 13 people have been killed. The US Pentagon is reporting at least 2 blasts, one near Abbey Gate & the other near Baron Hotel. pic.twitter.com/vgs7pudEcA
— TOLOnews (@TOLOnews) August 26, 2021
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में महिलाओं, अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों और तालिबान के गार्ड समेत कई लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने इसे आत्मघाती हमला बताया है। खुफिया एजेंसियों ने हमले के लिए आइएसआइएस पर शक जताया है।
Horrific Visuals : 100s dead in Kabul Blasts pic.twitter.com/3HmLWOFBky
— The Bite (@_TheBite) August 26, 2021
धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल है। तस्वीरों में लोगों को लहूलुहान और जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है। पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ है। तो दूसरा धमाका बरून होटल के पास हुआ है। इस होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Watch : Visuals of second blast at Kabul Airport pic.twitter.com/DTSsBdXuIq
— The Bite (@_TheBite) August 26, 2021