नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है। इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं, मंत्रियों और अभिनेओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। पीएम के बर्थ डे पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई है। उन्होंने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें।
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2021
गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम को बधाई देते हुए कहा कि देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात मोदीजी ने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विजन और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात मोदीजी ने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विज़न और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2021
वित्त मत्री निर्माला सीतारमन ने लिखा कि नरेंद्र मोदी के आज जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए मेरी प्रार्थना। मां भारती को समर्पण ने उनके हर कदम पर मार्गदर्शन किया है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में ऐसा नेतृत्व मिलना बहुत आश्वस्त करता है। उनके मार्गदर्शन में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Greetings to @PMOIndia @narendramodi on his birthday today. My prayers for his long and healthy life.
Dedication to Maa Bharati has guided his every step. Very reassuring to have such leadership at such challenging times.
Honoured to serve under his guidance.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 17, 2021
'अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत' की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई।
प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। आजीवन माँ भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे। pic.twitter.com/GVmq1N3JjM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2021
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मोदी जी।
Happy birthday, Modi ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021
बजरंग पूनिया ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। पूनिया ने लिखा कि भारत को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।
भारत को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ । ?? ??@narendramodi pic.twitter.com/OcIxiK7YE7
— Bajrang Punia ?? (@BajrangPunia) September 17, 2021
लता मंगेश्कर ने लिखा कि प्रणाम आदरणीय नरेंद्रभाई.आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। आपके आने से एक नए भारत का निर्माण हो रहा है, मुझे विश्वास है की भारत का भविष्य सुंदर होगा.आप दीर्घायु हो, ईश्वर आपको सदैव खुश रखे,स्वस्थ रखे यही मेरी मनोकामना।
प्रणाम आदरणीय नरेंद्रभाई.आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. आपके आने से एक नए भारत का निर्माण हो रहा है,मुझे विश्वास है की भारत का भविष्य सुंदर होगा.आप दीर्घायु हो,ईश्वर आपको सदैव ख़ुश रखे,स्वस्थ रखे यही मेरी मनोकामना.@narendramodi https://t.co/SsDerdLY8y
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 17, 2021
आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है। मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूँ @narendramodi जी।आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2021
Warm birthday greetings to our honourable PM @narendramodi ji. May you be blessed with good health and happiness.
— Virat Kohli (@imVkohli) September 17, 2021
श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई के साथ ही स्वस्थ एवं सार्थक-सक्रिय जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 17, 2021
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भव्य तरीके से मना रही है। इसके लिए बीजेपी ने 21 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है। जिसे सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के तीसरे साल में हैं और उन्होंने अपने शासन में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श वाक्य पर बार-बार जोर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने समावेशी, विकासोन्मुखी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन शुरू करने की मांग की है और निर्णय लेने में तेजी लाने की भी मांग की है। 2014 से 2019 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने के बाद पीएम मोदी ने मई 2019 को अपने दूसरे कार्यकाल में शपथ ली। वह आजादी के बाद पैदा होने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।
नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2001 से मई 2014 गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने 2014 और 2019 के आम चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व किया। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे में हुआ था। वह एक गरीब परिवार में पले-बढ़े और जीवन की शुरुआती कठिनाइयों ने उन्हें कड़ी मेहनत का मूल्य सिखाया। अपने प्रारंभिक वर्षों में, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ काम किया और बाद में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन के साथ काम करते हुए राजनीति में शामिल हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एमए किया है। तकनीकी रूप से सबसे समझदार नेताओं में से एक के रूप में जाने वाले पीएम मोदी ने लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए टेक्नोलाजी का उपयोग करने की मांग की है। वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने कविता सहित कई पुस्तकें लिखी हैं। वह अपने दिन की शुरुआत योग से करते हैं।