नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 48वां मुकाबला रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।
End of powerplay! @RCBTweets are off to solid start, courtesy an unbroken 5⃣5⃣-run stand between @imVkohli & @devdpd07. ? ? #VIVOIPL #RCBvPBKS
Follow the match ? https://t.co/0E5ehhSWRx pic.twitter.com/9aA7mZQgqE
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
आरसीबी की ओर से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी की शानदार शुरुआत की। लेकिन मोइसेस हेनरिक्स ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली को निजी 25 रनों पर बोल्ड कर दिया, उसके बाद अगली ही गेंद पर डैन क्रिस्टियन को सरफराज खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इस तरह से आरसीबी को 68 रन पर दूसरा झटका लगा।
Twin strikes, starring @Mozzie21! ? ?
The @PunjabKingsIPL all-rounder scalps two wickets in his first over of the match. ? ?#RCB lose captain Virat Kohli & Daniel Christian. #VIVOIPL #RCBvPBKS
Follow the match ? https://t.co/0E5ehhSWRx pic.twitter.com/8fIo8Ursdy
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
बैंगलोर की टीम में इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि पंजाब की टीम ने तीन बदलाव हुए हैं। पंजाब ने फैबियन एलेन, दीपक हुड्डा और नैथन एलिस को टीम से बाहर किया है। उनकी जगह सरफराज खान, हरप्रीत बराड़ और मोइसेस हेनरिक्स को मौका दिया गया है।
टीमें: रायल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिस्टियन, जार्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मुहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स– केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडन मार्क्रम, सरफराज खान, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, मुहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।