एजेंसी | पिछले छह महीने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटटूल का दौर चल रहा है। ChatGPT जैसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) ने मार्केट में तहलका मचा रका है। ChatGPT की टक्कर में गूगल Bard और माइक्रोसॉफ्ट Bing जैसे चैटटूल भी लॉन्च हो गए हैं। अब खबर है कि एपल भी अपने एआई चैटटूल पर काम कर रहा है जिसे Apple GPT नाम से लॉन्च किया जाएगा, हालांकि एपल ने Apple GPT की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल तक Apple GPT की लॉन्चिंग हो जाएगी।