लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब न के बराबर रह गए है। प्रदेश के कई जिले तो कोरोना मुक्त हो गए है। जिसके बाद आस्ट्रेलियाई सासंद और मंत्री जेसन वुड ने कोरोना प्रबंधन को लेकर यूपी की योगी सरकार की तारीफ की है।
Many thanks to Hon. CM of UP @Myogiadityanath for his kind message to me.
We look forward to working with U.P. Government for enrichment of culture and development. Appreciate @UPGovt's Covid control efforts in this difficult time. @shashiawasthi @cmofficeUP @AusHCIndia pic.twitter.com/mCHOl1s0f2— Jason Wood (@JasonWood_MP) September 14, 2021
उन्होंने संस्कृति एवं विकास के संवर्धन के लिये साथ काम करने की इच्छा प्रकट की है। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि हम उत्तर प्रदेश के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। संस्कृति और विकास के संवर्धन के लिए हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार के साथ काम करेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि सीएम योगी को धन्यवाद। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपना संदेश दिया। इस कठिन समय में यूपी सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयासों की सराहना करें।
बता दें कि इससे पहले मुम्बई उच्च न्यायालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने योगी सरकार की नीतियों की सराहना की थी। ऑस्ट्रेलिया के संसद सदस्य क्रेग केली ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारीफ की थी। उन्होंने आइवरमेक्टिन के प्रयोग साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा था।