लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल को सीएम योगी ने अब तक की श्रेष्ठ तथा जनता के साथ रहने वाली सरकार बताया। योगी सरकार जिस पर जश्न मना रही है। वहीं विपक्ष हमला भी हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को दंभी बताया है।उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार अपनी विदाई का जश्न मना रही है। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को नहीं चाहिए ऐसी सरकार। इस सरकार का सच ही है कि ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास और ठग का प्रयास।
अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि उप्र की भाजपा सरकार ने प्रकाशित किया ‘16 पेज का 16 आने झूठ’! लगता है कि भाजपा ने अपने ‘अंतरराष्ट्रीय झूठ प्रशिक्षण केंद्र’ की पाठ्यपुस्तिका प्रकाशित करी है परंतु भाजपा के ‘झूठ के दूत’ इसे ऑनलाइन कक्षाओं में ही चला पायेंगे क्योंकि जनता के बीच वो जा नहीं पा रहे हैं।
उप्र की भाजपा सरकार ने प्रकाशित किया ‘16 पेज का 16 आने झूठ’!
लगता है कि भाजपा ने अपने ‘अंतरराष्ट्रीय झूठ प्रशिक्षण केंद्र’ की पाठ्यपुस्तिका प्रकाशित करी है परंतु भाजपा के ‘झूठ के दूत’ इसे ऑनलाइन कक्षाओं में ही चला पायेंगे क्योंकि जनता के बीच वो जा नहीं पा रहे हैं। #भाजपा_ख़त्म
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2021
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है। ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास।
चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के
नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है:
ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास#झूठ_का_फूल— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2021
सपा अध्यक्ष ने एक और ट्वीट में फोटो के साथ लिखा कि जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उप्र का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित ‘दमदार’ बनाम ‘दुमदार’ की समस्या पर होगा।
जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उप्र का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित ‘दमदार’ बनाम ‘दुमदार’ की समस्या पर होगा। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/r3VDb9htyY
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2021