नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
Kane Williamson wins the toss and elects to bowl first against #CSK.
Live – https://t.co/8pocfkHpDe #CSKvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/y9pk2oYIIy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। प्रिटोरियस की जगह अंतिम ग्यारह में महेष दीक्षाना को मौका दिया गया। वहीं हैदराबाद की टीम ने दो बदलाव किए और प्लेइंस इलेवन में शशांक सिंह और मार्को जानसेन को शामिल किया गया। इन दोनों ने हैदराबाद के लिए आईपीएल में डेब्यू किया।
रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके ने लगातार तीन मैच हारे हैं और अगर इस टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार मिलती है तो ये चेन्नई के लिए घातक साबित हो सकता है। यानी इस सीजन में प्लेआफ में पहुंचने के लिए अपनी राह आसान करने के लिए सीएसके को ये मैच जीतना ही होगा। वहीं हैदराबाद की टीम ने भी अपने पहले दो मुकाबले गंवाए हैं और केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम भी जीत की राह तलाश रही है।
टीमें: सीएसके टीम की प्लेइंग इलेवन- राबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धौनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जार्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी।
हैदराबाद टीम की प्लेइंग इलेवन– अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन।