सीतापुर-अनूप पाण्डेय,गुड्डू त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एमएमडीपी (रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता निवारण) कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में डॉ रमाशंकर यादव चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजशेखर जिला से सहयोगी टीम उपस्थित रोगियों को फाइलेरिया रोग के बारे में क्या करें वा क्या ना करें विस्तार से बताया गया। सभी लिंफेडेमा रोगियों को एमएमडीपी किट का वितरण भी किया गया। कैंप के दौरान अनुज तिवारी (बीपीएम), संतोष कुमार वी सी पी एम आशा संगिनी आशा व समाज के जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।