काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास रविवार शाम को एक बार फिर रॉकेट से हमला किया गया है। जिससे काबुल धमाके से फिर दहल उठा है। सोशल मीडिया पर आईं कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के पास काफी धुआं दिखाई दे रहा है। वहीं धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई।
US Airstrike Hits Suicide Bombers Targeting Kabul Airport: APhttps://t.co/Yzuanb80m3#Kabulairport pic.twitter.com/Ib4qZgOgeq
— TOLOnews (@TOLOnews) August 29, 2021
स्थानीय लोगों के मुताबिक, काबुल में एयरपोर्ट के नजदीक रिहायशी इलाके में यह धमाका हुआ। समाचार एजेंसी रायटर ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमेरिका ने काबुल में आईएसआईएस खुरासान के आतंकियों को निशाना बनाते हुए यह हमला किया है। वहीं समाचार एजेंसी एपी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि यह राकेट से किया गया हमला था जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है।
تازه – کابل ښار کې د چاودنې غږ اورېدل شوی دی خو د چاودنې د ډول او مرګ ژوبلې په هکله معلومات به وروسته وړاندې کړل شي. pic.twitter.com/AYi0vVYGvf
— TOLOnews (@TOLOnews) August 29, 2021
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट के नजदीक गुलाई इलाके में एक मकान पर रॉकेट गिरा है। जिसमें बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है और 3 से अधिक लोग घायल हो गए है। वहीं टोलो न्यूज की ओर से कहा गया है कि काबुल हवाई अड्डे के पास खाजा बघरा इलाके में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाकर यह हमला किया गया है।फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।
Eyewitnesses and footage on social media indicates a rocket has hit a house in the Khawja Bughra area near #Kabul airport.
— TOLOnews (@TOLOnews) August 29, 2021
बात दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिर से अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि 24 से 36 घंटों के भीतर काबुल एयरपोर्ट के पास फिर हमला हो सकता है। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए अडवाइजरी भी जारी की थी। इससे पहले भी अमेरिका ने हमले की आशंका जताई थी। वहीं गुरुवार को हुए आत्मघाती धमाके में करीब 170 अफगान नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए। जिसके बाद 36 घंटे के भीतर अमेरिका ने ISIS-K के ठिकानों पर ड्रोन हमला कर इसका बदला भी ले लिया और अमेरिका ने दावा किया कि हमले का मुख्य साजिशकर्ता मारा गया है।